Rishikesh Accident: ऋषिकेश में मैक्स गिरी नदी में, SDRF ने तीन के शव किए बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश में आज (रविवार) सुबह एक मैक्स नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि मैक्स सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर या रही थी। गाड़ी में कुल 11 लोग मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलने पर वहां पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। 11 लोगों में से टीम द्वारा 3 के शव बरामद किए गए, 3 लापता हैं और बाकी 5 का उपचार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी पर सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे नदी  में गिर गई। 

रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया कि वो सभी लोग अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं। सोनप्रयाग से शनिवार की रात आठ बजे एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। तीन बजे मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से बारिश में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी।

 

संबंधित समाचार