प्रयागराज में अनोखी घटना, महिला सब्जी विक्रेता को जमकर पीटा - लूट ले गये चार किलो टमाटर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महिला ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया 

हंडिया/ प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के झूंसी में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां टमाटर लूटने का अनूठा मामला सामने आया है।  महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट कर 4 किलो टमाटर लूट लिया गया। आरोप है कि लूट के दौरान विरोध करने पर महिला दुकानदार व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई है। मामला झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव का है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
  
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले महिला दुकानदार संतोष देवी की दुकान पर गांव का ही एक युवक टमाटर लेने आया। मौजूदा समय में टमाटर के दाम 120 रुपये किलो चल रहे हैं। युवक ने 10 रुपये के टमाटर मांगे तो महिला ने देने से इंकार कर दिया। बस इसी बात पर युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। विवाद होने पर कुछ देर बाद वह कई अन्य लोगों के साथ पहुंचा और महिला दुकानदार संतोष देवी और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि हमलावर इस दौरान दुकान पर रखा हुआ 4 किलो टमाटर जबरन लूट ले गए।

आरोपी अगले दिन फिर महिला की दुकान पर पहुंचे और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी। पुलिस ने धमकी देने और टमाटर लूटने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -सरकार ने जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी की गुगली डाली है : सचिन पायलट

संबंधित समाचार