लखनऊ: ‘Operation All Out’ ने किया अपराधियों की नाक में दम, CCTV से रात भर होगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जेसीपी क्राइम ने शहर में शुरू किया सप्ताहगामी क्रिमिनल सर्च अभियान

लखनऊ, अमृत विचार। शहर में अपराध का ग्राफ कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नये संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि ने ‘ऑपरेशन ऑल आउट‘ शुरू किया है। शनिवार रात से लेकर आगामी एक सप्ताह तक चलने वाले इस क्रिमिनल सर्च अभियान को लेकर अपराधियों में खलबली मच गई है।

जेसीपी आकाश कुलहरि ने बताया कि इस ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान लखनऊ कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थानों में प्रतिदिन दो रैंडम जगहों पर चेकपोस्ट लगाई जाएंगी। इस चेकपोस्ट पर सघन तरीके से आर्म्स चेकिंग, लिकर चेकिंग, मादक पदार्थों को लेकर चेकिंग आदि होगी। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में शाम से लेकर रात तक सघन पेट्रोलिंग की जाएगी। किसी भी संदिग्ध के मिलने पर तत्काल हिरासत में लिया जाएगा। अभियान के तहत रविवार को कई लोगों को हिरासत में लिया गया और चालानी कार्रवाई की गई।

सीसीटीवी से रात भर होगी निगरानी

जेसीपी ने बताया कि इस अभियान को और भी प्रभावी बनाने के लिए कंट्रोल रूम से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों से दिन भर निगरानी की जाएगी। इसके लिए तीन शिफ्ट में टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा प्रमुख जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी होगी। इंटरसेप्टर वाहन का भी उपयोग किया जायेगा। शाम में सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी संगत क्षेत्रों में पैदल मार्च करेंगे।

संगठित अपराध गिरोहों पर निशाना

जेसीपी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से संगठित अपराध के गिरोहों जैसे लूट, छिनैती, चोरी, तस्करी आदि के अपराधियों की धरपकड़ करने पर फोकस है। इसके अलावा वांछित अपराधियों, पेशेवर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास है। इस अभियान से चोरी, लूट, छिनैती आदि की घटनाओं में काफी कमी आएगी।

ऑपरेशन ऑल आउट के चलते बाल-बाल बची ज्वेलरी शॉप

ऑपरेशन ऑल आउट के चलते रविवार को अलीगंज में चोरों के मंसूबे नाकामयाब हो गये। दरअसल अलीगंज स्थित कंचन ज्वेलर्स नामक एक आभूषण दुकान में रविवार रात बाइक सवार दो चोर शटर को काटने का प्रयास कर रहे थे। तभी दुकान में लगा अलार्म बजने लगा। इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम को आता देख, चोर मौके से सरपट भाग खड़े हुए। दुकान के मालिक को फोन कर सूचित किया गया। अलीगंज प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-Sawan Somwar 2023: श्रावण के पहले सोमवार को शिवमय हुई संगमनगरी, चौतरफा बोल बम की गूंज

संबंधित समाचार