Nainital News: हरेला अवकाश पर्व से पहले दिए जाने का कर्मचारियों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। हरेला अवकाश पर्व से एक दिन पहले दर्शाये जाने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में रोष व्यक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अवकाश संशोधन करने संबंध में एक ज्ञापन शासन को प्रेषित किया जाएगा। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ऑनलाइन बैठक की जानकारी देते हुए परिषद के जिला अध्यक्ष असलम अली ने बताया कि राज्यपाल मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट उत्तराखंड शासन सामान्य विभाग देहरादून द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश की सूची के अंतर्गत हरेला पर्व का अवकाश 16 जुलाई को घोषित किया गया है। जबकि हिन्दू पंचांगों के अनुसार इस वर्ष हरेला त्योहार 17 जुलाई सोमवार मनाया जाना है। बैठक में शासन से हरेला पर्व का अवकाश 17 जुलाई सोमवार को घोषित करने की मांग की गई। 

बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल, कार्यकारी महामंत्री कुंवर सिंह बगड़वाल, सहायक विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भट्ट, तनवीर असगर, कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहित सनवाल, डी एस बी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह , इसरार बेग, भूपाल सिंह, आनंद सिंह जलाल, हरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, रमेश सिंह, प्रकाश चंद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: मई माह से पेंशन नहीं मिलने से निकाय पेंशनर नाराज, किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन