बरेली: सावन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फिर दो जगह गोकशी...FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पहले सोमवार पर भोजीपुरा और देवरनियां में हुई गोकशी

बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार। सावन में भोजीपुरा और देवरनियां में गोकशी कर माहौल खराब करने की कोशिश हुई। पशु तस्कर बोरों में गोवंश के अवशेष फेंक कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे संगठनों ने जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराते हुए अवशेषों को मिट्टी में दबवाया। पुलिस ने एक मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। दो दिन पहले देवरनियां और बिथरी चैनपुर में गोकशी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इसके बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं दिख रही है।

भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर स्थित गांव जादौंपुर के जंगल में दनियां नदी के पुल के पास दलतपुर में सोमवार सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने एक गड्ढे में तीन बोरियों में पशुओं के अवशेष देखे। एक बोरी में संरक्षित पशु का सिर दिखाई दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी भोजीपुरा राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और संरक्षित पशुओं के अवशेष होना बताया। जांच के लिए अवशेष का सैंपल लिया गया।

पुलिस ने अवशेषों को मिट्टी में दबवाया। एसआई संजय सिंह की ओर से अज्ञात तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्राम पंचायत नगला में मिले पशुओं के अवशेष
 देवरनियां थाना क्षेत्र में सोमवार को फिर गोकशी की गई। सावन में दो दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। जिसे लेकर कई संगठनों के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने संरक्षित पशु अवशेष होने से इंकार किया है।

सावन के पहले सोमवार को देवरनियां के ब्लाक शेरगढ़ की ग्राम पंचायत नगला में संरक्षित पशु के अवशेष मिले। इस पर कई संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। इससे पहले पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

यह भी पढ़ें- : मरीजों को मिलेगी राहत, जिला अस्पताल में स्थापित होगा एनसीडी क्लीनिक

संबंधित समाचार