बरेली: मरीजों को मिलेगी राहत, जिला अस्पताल में स्थापित होगा एनसीडी क्लीनिक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सात महीने से एनसीडी क्लीनिक का नहीं हो रहा था संचालन, स्टाफ भी भटक रहा था

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में नॉन कम्युनिकेबल डिसीज (एनसीडी) क्लिनिक की सेवाएं दोबारा आरंभ की जाएंगी। इस दिशा में अस्पताल प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। करीब सात महीने से क्लिनिक नहीं चलने से मरीज परेशान हो रहे थे।

एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि एनसीडी क्लिनिक 300 बेड अस्पताल में कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां इसका संचालन नहीं किया जा रहा है। कोविड के समय इस क्लिनिक के प्रभारी को कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड सेंटर पर तैनात कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि डीएम को पत्र लिखकर उन्हें वापस बुलाया गया है। जल्द क्लिनिक की सेवाएं मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएंगी। कमरा नंबर 30 में दोबारा से एनसीडी क्लीनिक स्थापित कर सुविधा शुरू कराई जाएगी। अगले सप्ताह से ही मरीजों को इसका लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- कक्षा 9-11 में ऑनलाइन पंजीकरण और प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अगस्त, जानें डिटेल्स

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज