कक्षा 9-11 में ऑनलाइन पंजीकरण और प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अगस्त, जानें डिटेल्स
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की समय सारिणी, निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित
बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटर कॉलेजों में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी की है। ऑनलाइन पंजीकरण, चेक लिस्ट और जांच के साथ सुधार करते हुए नामावली जमा करने की तिथि निर्धारित की है। इन दोनों कक्षाओं में आनलाइन पंजीकरण व प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।
डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद 20 अगस्त तक सिर्फ कंपार्टमेंट या सन्निरीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का पंजीकरण होगा। उसके बाद 25 अगस्त तक प्रति विद्यार्थी 50 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश लेने की छूट दी जाएगी।
26 अगस्त से 5 सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों की चेक लिस्ट अपलोड कर प्रिंट लेने के बाद नाम, माता और पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो का मिलान करने को कहा गया है। 6 से 20 सितंबर तक जांच के बाद संशोधन का काम पूरा किया जाएगा।
30 सितंबर तक कॉलेज को पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामावली और शुल्क जमा की प्रति डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी। बताया कि प्रवेश और आनलाइन पंजीकरण की निगरानी के लिए ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली में कई जगह बने स्विमिंग पूल, बच्चों ने की मौज मस्ती तो कहीं घरों से पानी निकालने नजर आए स्मार्ट सिटीजन
