अयोध्या: टूटी शादी तो सिरफिरे ने युवती पर फेंका तेजाब, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। थाना हैदरगंज क्षेत्र में शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। मामला सोमवार रात 1 बजे के बाद का है। गम्भीर अवस्था मे युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

एसएसपी राजकरन नैय्यर ने घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपी अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। एसएसपी ने बताया कि मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर दो दिवस में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर मामले को फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा: स्कूल बस ने कार में मारी टक्कर, छह की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार