केबल का फंदा बना कस दिया पिता का गला, बहू ने खोला ससुर की हत्या का राज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। जमीन के लालच ने एक पिता की जान ले ली। सगे बेटे ने ही बिजली के केबल का फंदा बनाकर उसे पिता के गले में कस दिया। इस काम में उसके दोस्त भी शामिल रहे। वहीं इस हत्या का राज वृद्ध की बहू ने पुलिस के सामने खोल दिया। फ़िलहाल वृद्ध के बेटे समेत तीन आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है।  

मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल गांव मडुआ थाना बसई मुहम्मदपुर का रहने वाला था। बीती सोमवार रात उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिया भेजा, जिसमें वृद्ध के गले पर कसाव और चोट के निशान दिखे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। 

मृतक की पुत्रवधू रजनी ने ही अपने पति दीपक और उसके तीन अन्य साथियों पर ससुर की साजिशन हत्या किए जाने को आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को शाम को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मृतक के पुत्र दीपक व उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि बेटे दीपक ने ही संपत्ति के लालच में पिता की केबल से गला कस कर हत्या कर दी। दीपक एकलौता है जो अपने पिता, पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था।  

ये भी पढ़ें -बहराइच : महिला की मौत, पुलिस ने बताया बीमारी है कारण - मामला संदिग्ध

संबंधित समाचार