Almora News: राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने किया आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख जाहिर की नाराजगी 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं को देखकर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा बिफर पड़ी। मंगलवार को विकासखंड लमगड़ा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती का राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। 

पाया कि विद्यालय में मात्र 64 बैड हैं। एक बैड का उपयोग दो छात्राएं कर रही हैं। इसके साथ ही जगह की भी कमी पायी गई। देखा कि बालिकाएं खाना भी जमीन में बैठकर खा रही हैं। इस दौरान यहां रह रही बालिकाओं ने भी उपाध्यक्ष को अपनी समस्याएं बताई। कहा कि कभी कोई डॉक्टर उनके स्वास्थ्य जांच को नहीं आता है। 

यही नहीं, निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री आटा, चावल, मसाले आदि भी एक्सपायरी मिले। जिस पर उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कही। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने सीईओ अल्मोड़ा से भी दूरभाष पर बात की। कहा कि शीघ्र सारी व्यवस्थाएं सुधारें। बालिकाओं के हितों के साथ खिलवाड़ हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, वार्डन दीक्षा बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Shaktifarm News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम