पीलीभीत: ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कीचड़ में ही रोपित कर धान जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: बारिश के दिनों में हर तरफ गंदगी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। विरोध और शिकायतें भी सामने आ रही है। मगर गजरौला क्षेत्र के ग्राम मानपुर हटुआ में ग्रामीणों ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। गांव की गलियों में फैली कीचड़ पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर धान रोपित कर दिया। प्रधान समेत अन्य जिम्मेदारों पर अनदेखी करने के भी आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कारोबार बढ़ाने को नहीं मिले पांच लाख रुपये तो की पत्नी की जान लेने की कोशिश

 मामला मंगलवार का है। ग्राम मानपुर हटुआ के वार्ड नंबर एक के तमाम ग्रामीण जमा हुए। उनका कहना कहना था कि गांव की गलियों में करीब एक साल से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई बार प्रधान समेत अन्य जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन इसका कोई समाधान नहीं कराया गया।  आलम यह है कि गलियों से निकलना भी दूभर हो चुका है।

स्कूल तक पहुंचने के लिए भी बच्चों को गंदगी से होकर ही गुजरना पड़ता है। बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। कई बार तो स्कूली बच्चे कीचड़ में गिर भी गए। स्कूल प्रबंधन ने भी कई बार शिकायतें की। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कीचड़ में ही धान रोपित कर विरोध जताया।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चूल्हे पर बन रहा था खाना, संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिली युवती 

संबंधित समाचार