Bareilly: मलेरिया का हमला तेज, एमएमयू करेगी स्क्रीनिंग
सीएमओ के आदेश पर मेडिकल मोबाइल यूनिट को मलेरिया को लेकर दो अति संवदेनशील ब्लॉकों में लगाया गया
बरेली, अमृत विचार। लगातार बारिश से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। पिछले दो माह में 200 से अधिक मलेरिया मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जनवरी से अब तक 350 से अधिक मलेरिया मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएमओ डाॅ. बलवीर सिंह ने दो ब्लॉकों में मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) को स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए हैं।
सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि जिले में 1 जुलाई से विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 15 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत भी होगी। मलेरिया की रोकथाम के लिए अति संवेदनशील रहे मीरगंज और शेरगढ़ ब्लॉक में एमएमयू को मरीजों की स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए हैं। लक्षण वाले मरीजों की तुरंत मलेरिया जांच की जाएगी। वहीं इलाज भी मुहैया कराया जाएगा। एमएमयू ने रोजाना कितने मरीजों की स्क्रीनिंग की इसकी निगरानी भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: BDA ने की कार्रवाई, लाल फाटक रोड पर चार अवैध मकानों को किया सील
