बरेली: BDA ने की कार्रवाई, लाल फाटक रोड पर चार अवैध मकानों को किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बीडीए से बिना नक्शा पास कराए बनाए गए थे मकान

फोटो- लाल फाटक रोड पर अवैध मकानों को सील करती बीडीए की टीम

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक रोड पर बीडीए से बिना नक्शा पास कराकर बनाए गए चार अवैध मकानों को मंगलवार प्रवर्तन दल ने सील कर दिया। लाल फाटक रोड पर नारायण एंक्लेव कॉलोनी में 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में चार भवनों का निर्माण किया गया था।

प्रदीप और बबलू ने इन मकानों को बनाने से पहले इनका नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। खेत के बीच में बनाए गए मकानों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। इस तरह यहां बने मकानों से जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ता। बीडीए के सहायक अभियंता हरीश चौधरी और अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह की मौजूदगी में प्रवर्तन टीम ने अवैध भवनों को सील कर दिया।

बीडीए के विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह ने कहा कि विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना कराए गए अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण/सीलबंद की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोग किसी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांग कर सुनिश्चित कर लें कि खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं।

यह भी पढ़ें- बरेली: हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा पिता, SSP से लगाई मदद की गुहार

संबंधित समाचार