बरेली: हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा पिता, SSP से लगाई मदद की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बिलवा पुल के नीचे युवक का शव मिलने के मामले में दो महीने बाद भी भोजीपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। युवक के पिता न्याय के लिए थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधिकारियों तक के चक्कर लगा चुके हैं। मंगलवार को पीड़ित ने एसपी ग्रामीण को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ब्योधां निवासी बाबूराम ने बताया कि 27 मई को उनका बेटा राजेश अपनी बहन मीना के यहां जाने के लिए घर से निकला था। 28 मई को शाम करीब 5 बजे राजेश का शव भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा पुल के नीचे मिला था। आरोप है कि उनके बेटे के प्रेम संबंध मौसेरी भाभी से थे।

आरोप है कि राजेश की हत्या मौसेरे भाई, मौसेरी भाभी, मौसेरे भाई के ससुर ने मिलकर की और शव फेंक दिया। भोजीपुरा पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उसने पुलिस अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने अब न्याय की गुहार एसपी ग्रामीण राजकुमार से लगाई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सावधान... ATM के पास घूम रहे जालसाज, राजस्थान के डॉक्टर के खाते से उड़ाए 60 हजार

संबंधित समाचार