पीलीभीत: घायल महिला को भीड़ ने कोतवाली गेट पर बैठाकर किया प्रदर्शन
पीलीभीत/ पूरनपुर, अमृत विचार: धारदार हथियार से हमला कर महिला को घायल करने के मामले में हंगामा हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। आक्रोशित महिलाएं घायल महिला को लेकर कोतवाली गेट पहुंची और हंगामा कर विरोध जताया। आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया।इस दौरान कोतवाली गेट अफरा तफरी मची रही।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कीचड़ में ही रोपित कर धान जताई नाराजगी
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरीपुरकला निवासी मीना पत्नी स्वर्गीय कमाल को गांव के ही लगभग एक दर्जन लोगों ने धारदार हथियार मारकर सात जून को घायल कर दिया था।घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा लिखने के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की।
इससे आक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार की देर शाम घायल महिला को पूरनपुर कोतवाली गेट पर रखकर सड़क पर बैठाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही।काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।कोतवाली में काफी देर तक महिलाओं व लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
महिलाओं ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।कोतवाली गेट पर भीड़ देख पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित महिलाओं को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।मामले में कार्यवाही की जा रही है।महिलाओं को समझा दिया गया है।हंगामा करने की बात गलत है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कारोबार बढ़ाने को नहीं मिले पांच लाख रुपये तो की पत्नी की जान लेने की कोशिश
