रामपुर: दबंगों ने युवक पर छुरियों से किया हमला, भर्ती
पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
मिलक, अमृत। मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने रास्ते में एक युवक पर छुरियों से हमलाकर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बाद में पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के खाता नगरिया गांव निवासी अजहर खां ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें लिखा कि मंगलवार को शाम छह बजे वह गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में खड़े एक युवक ने घर के सामने अजहर को आवाज देकर रुकने को कहा, इस पर वह रुक गया। उसके बाद तीन लोगों ने उस पर छुरियों से हमला कर दिया।
हमले में अजहर बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस ने घायल अजहर को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अजहर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- रामपुर : तालाब में नहाने गए ममेरे-फुफेरे भाई डूबे, तलाश जारी
