रामपुर: तालाब में नहाने गए ममेरे-फुफेरे भाई डूबे, परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव
मिलक थाना क्षेत्र के मोहल्ला वसीरनगर का मामला
मिलक, अमृत विचार। ईंट भट्टे के तालाब में नहाने गए ममेरे-फुफेरे भाई डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। गोताखोरों की मदद से किशोरों को तलाश किया गया। देर शाम तक दोनों का पता नहीं चल सका है। इधर, परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया।
रामपुर: तालाब में नहाने गए ममेरे-फुफेरे भाई डूबे, परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव @rampurpolice pic.twitter.com/FlUmb4uCMn
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 11, 2023
मिलक थाना क्षेत्र के मोहल्ला वसीरनगर निवासी सुनील गोस्वामी का पुत्र विशेष (16) व वीरपाल का पुत्र प्रिंस (12) दोपहर करीब एक बजे घर से निकले थे। दोनों रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कादरी ईंट भट्टे में बने तालाब में नहाने गए थे। कपड़े व चप्पल उतार दोनों तालाब में प्रवेश कर गए।
साथ में कुछ साथी बाहर रहकर खेल रहे थे। शाम चार बजे तक जब दोनों तालाब में कहीं नजर नहीं आए तो, साथी कपड़े और चप्पल लेकर किशोरों के घर पहुंचे। आनन-फानन में परिजन तालाब पर पहुंचे और तालाश शुरू की। परंतु दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
घबराए परिजनों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को दी। तहसीलदार राकेश चंद्रा व एसएसआई अजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों से सारे मामले की जानकारी ली। देर शाम तक पुलिस लाइन से गोताखोर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मिलक कोतवाली का घेराव कर दिया। इसके बाद परिजन एसडीएम आवास के बाहर बैठकर हंगामा करने लगे। देर रात तक हंगामा चलता रहा।
नगर के दो किशोरों के डूबने की सूचना मिली है। सूचना पर घटनास्थल का जायजा लिया गया। दो निजी गोताखोरों को बुलाया गया है। जोकि दोनों की तलाश कर रहे हैं--- राकेश चंद्रा, तहसीलदार।
---
लिस घटना स्थल पर लगातार नजर बनाए हुए है। निजी गोताखोर खोजने में लगे हुए हैं। पुलिस लाइन के गोताखोरों का इंतजार है। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है--- अजयपाल सिंह, थाना प्रभारी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: दबंगों ने युवक पर छुरियों से किया हमला, भर्ती
