शाहजहांपुर: शासन ने एडीएम वित्त को हटाया, किया प्रतीक्षारत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शासन ने एडीएम वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन को कार्यमुक्त करते हुए प्रतीक्षारत कर दिया है। मंगलवार को उन्हें प्रतीक्षारत करते हुए तत्काल कार्यमुक्त किए जाने का आदेश जिला मुख्यालय पहुंचा तो सभी हैरत में पड़ गए। उनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है।

एडीएम त्रिभुवन साल 2022 में जिले में आए थे। उन्हें जिले में आए अब तक लगभग एक साल का समय हुआ था। उनके कामकाज को लेकर कोई बड़ा मामला अभी तक प्रकाश में नहीं आया था। वह ज्यादातर समय अपने कामकाज में लगे रहते थे। इसके बाद भी अचानक से उन्हें हटाए जाने का आदेश जिले में आया तो सभी हैरत में पड़ गए।

एडीएम को शासन ने न सिर्फ हटाया, बल्कि प्रतीक्षारत भी कर दिया। शासन के आदेश में कहा गया है कि जनहित में त्रिभुवन को हटाया जा रहा है, इसको लेकर मंगलवार को तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। उनके नियंत्रक प्राधिकारी को यह निर्देश दिया कि उन्हें कोई अवकाश न दिया जाए और तुरंत ही कार्यमुक्त कर दिया जाए।

आदेश आने के बाद सोशल मीडिया के जरिये तमाम लोगों तक पहुंच गया, लेकिन इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। न डीएम कुछ बोले न किसी अन्य अधिकारी ने कुछ कहा।

अंदरखाने एडीएम वित्त पर कार्रवाई को राजनीति से जुड़ा हुआ बताया गया। कहा गया है कि इस कार्रवाई के पीछे एक बड़ा नेता हो सकता है, लेकिन वह नेता कौन है यह कोई नहीं बता पाया।

ये भी पढे़ं- जेपी नड्डा लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

संबंधित समाचार