बरेली: मोबाइल स्विच ऑफ कर साहब कर रहे AC में आराम, लाइट न आने से जनता हलकान
बरेली, अमृत विचार। शहर के कुंवरपुर जसौली में दो दिन से लाइट न आने से जनता हलकान है। वहीं इसके उलटा साहब मोबाइल को स्विच ऑफ कर एसी में बैठे आराम फरमा रहे हैं। जब लोग बिजली विभाग का नंबर लगा रहे हैं, तो वहां के कर्मचारी भी अपने नखरे दिखा रहे हैं।
गर्मी अपने चरम पर है, कई क्षेत्रों में बिजली खेल रही आंख मिचौली
मोहल्ला जसौली कुंवरपुर में दो दिन से लाइट नहीं आ रही है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया जसौली चूने के भट्टे के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई जा रही है। बिजली सप्लाई के तार जर्जर हो चुके हैं लोड पड़ने पर तार टूट जाते हैं। दो दिन से जिस कारण क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है लोग काफी परेशान हैं। बिजली न आने से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। लोगों के इन्वर्टर डाउन हो चुके हैं।
यहां रहने वाले लोगों ने विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय उपखंड अधिकारी को एप्लीकेशन देकर अवगत कराया है कि जखीरा में नया ट्रांसफार्मर लगाकर वहां के लोगों को सप्लाई दी जाए जिससे जसौली ट्रांसफार्मर का लोड कम हो सके और बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। इस दौरान विरोध करने वालों में शिवओम यादव, राजेश कन्नौजिया, मोहम्मद सलीम, राजू मौर्या, अरुण, विनोद, सरफराज, यूसुफ, शादाव, अरमान आदि मौजूद रहे।
साहब नहीं उठाते फोन, कर्मचारी नहीं आते फाल्ट को संभालने
किला बिजली घर के हालात बहुत ही खराब हैं। लोगों का कहना है वह लोग जब जेई या किसी अन्य अधिकारी का नंबर लगाते हैं तो फोन नहीं उठता। साहब फोन बंद कर एसी में आराम फरमाते हैं जिससे जनता परेशान है। कर्मचारियों से बात होती है तो वह कहते है कि अभी समय नहीं है।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्वीडन में पवित्र कुरआन शरीफ जलाने पर मुस्लिम समाज में रोष, घटना को बताया निंदनीय
