बरेली: नाले में तीन दिन तक पड़ा रहा गाय का शव, गौरक्षक दल में रोष...लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पुल के पास नाले में तीन दिन से गिरी गाय की मौत हो गई। जब गाय के शव से  दुर्गंध आना शुरू हुई तो लोगों ने इसकी जानकारी गौरक्षक दल को दी। हिंदूवादी संगठनों व गौरक्षक दल ने खंड विकास अधिकारी क्यारा ग्राम प्रधान से सहयोग के लिए कहा तो महिला ग्राम प्रधान उनसे भिड़ गई और हाथापाई शुरू कर दी। उसके बाद गुस्साए गौरक्षक दल व हिंदूवादी संगठनों ने लाल फाटक पर जाम लगा दिया और वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

वहीं लाल फाटक पर जाम लगने से काफी हंगामे का माहौल बना रहा। जाम लगने से राहगीरों को दिक्कत होने लगी। जब इसका पता आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गईं और गुस्साए संगठनों के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस की मदद से गाय के शव को नाले से निकला गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बेटा एक जनवरी से लापता...नहीं लगा कोई सुराग, पीड़ित मां पहुंची SSP के पास

संबंधित समाचार