बरेली: बेटा एक जनवरी से लापता...नहीं लगा कोई सुराग, पीड़ित मां पहुंची SSP के पास
बरेली, अमृत विचार। एक जनवरी से गायब बेटे का जब कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित मां एसएसपी के पास पहुंची और अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें, थाना भमोरा के बल्लिया निवासी विमला देवी पत्नी हीरालाल ने बताया कि उसके बेटे से किला में रहने वाले एक युवक ने 55 हजार रुपये उधार ले लिए थे। जब उसके बेटे ने आरोपी से रुपये मांगे तो उसको एक जनवरी को पार्टी मनाने और रुपये देने के लिए उन लोगों ने अपने पास बुलाया। तब से उनका बेटा वापस नहीं आया।
16 जनवरी को जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उनके बड़े बेटे रवि ने उसकी भमोरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। इस दौरान उन्हें गांव के लोगों ने बताया कि उनके बेटे को एक जनवरी को आरोपियों के साथ किला पुल के नीचे झगड़ते देखा था। अर्पण आरोपी से कह रहा था कि उसके 55 हजार रुपये दे दे नहीं तो वह रिपोर्ट दर्ज करा देगा। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- गंगा का बढ़ा जल स्तर, रामगंगा के आसपास एक दर्जन गांव में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
