गंगा का बढ़ा जल स्तर, रामगंगा के आसपास एक दर्जन गांव में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रही मुसलाधार बारिश ने अब गंगा किनारे गांवों के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जल्द ही लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि बीती साल बांध टूटने के बाद उसे सही नहीं कराने के कारण पानी इस बार गंगा किनारे बसे गांव वालों के खेतों में बढ़ गया है। जिस कारण इन लोगों की परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है।
रामगंगा के किराने अखा, अंगुरी, फरीदापुर, रोधी समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव हर साल बारिश में प्रभावित होते हैं। बीती साल कम बारिश होने से यह गांव ज्यादा प्रभावित नहीं हुए थे। लेकिन इस साल सावन की शुरूआत से ही मुसलाधार बारिश होने से रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो बाढ़ की स्थिति बन जाएगी।
गन्ने की फसल हो रही प्रभावित
इस समय खेत में लगी गन्ने की फसल बरसात के कारण प्रभावित हो रही है। खेतों में पानी भरा होने के कारण किसानों की सब्जियों की फसल पर भी खासा असर पड़ा है। इसके साथ ही जानवरों के लिए खेत में की गई चरी भी प्रभावित हुई है। तुरई से लेकर टमाटर, बैगन आदि की फसल भी काफी प्रभावित हुई है। किसानों को अब फसल के खराब होने का डर सताने लगा है।
सांप बिच्छु का बड़ा खतरा
खेत में पानी भरा होने से इसमें रहने वाले कीड़े मकोड़े अब लोगों के घरों में जाने लगे हैं। जिस कारण गांव में रहने वाले लोगों को सांप और बिच्छू का डर सताने लगा है। उन्हें घर में बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बारिश में धंसा चार साल पहले बना सीसी रोड, लोगों को सता रही चिंता
