बरेली: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दंपती पर आरोप, आईजी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर दंपती ने तीन लोगों से 9 लाख रुपये ठग लिए। मामले में आईजी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी के बिहारीपुर करोलान की रुबी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में मोहल्ले की शमा परवीन से उनकी मुलाकात हुई। शमा ने बताया कि उनके पति मोहम्मद शरीफ सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। जान पहचान होने के कारण वह वहां नौकरी लगवा सकते हैं। उनकी बातों में आकर रुबी ने पति मोहसिन, देवर मोईन हुसैन और आसिफ की नौकरी लगवाने की बात कही।

आरोप है कि शमा ने बताया कि तीन लाख रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे। रुबी ने तीनों लोगों के 9 लाख रुपये दे दिए। शमा ने कहा कि चार माह में नौकरी लग जाएगी। कई माह के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो वह शमा के घर पर गईं, लेकिन वह नहीं मिली। अब आरोपी महिला मोहल्ला रायल चौधरी पानी की टंकी के पीछे हाफिजगंज में रहने लगी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मरीजों को मिली राहत, अब एक बार में हो जाएंगी कई जांचें

संबंधित समाचार