गोंडा : सब्जी लेने गये बाइक सवार युवक का सरयू नहर में उतराता मिला शव, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे पंडित वृंदावन गांव के मजरे सोनपुर के रहने वाले एक युवक का शव बुधवार की शाम को तिवारीपुरवा गांव के बाहर सरयू नदी में उतराता मिला। युवक मंगलवार की शाम को सब्जी लाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा था।

परिजनों ने बुधवार की दोपहर में उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटे बाद उसका शव नहर में पड़े होने की सूचना मिली। मृतक की बाइक गायब है, परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गयी है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे पंडित वृंदावन गांव के मजरे सोनपुर का रहने वाला संजय कुमार उर्फ सजनू गौतम (25)  मंगलवार की शाम को सब्जी लेने के लिए बाबागंज बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा था। रात भर तलाश करने के बाद संजय की मां फुलेसरा ने बुधवार की दोपहर में उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी और गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस युवक के लापता होने की जांच शुरू करती इसके पहले ही लापता युवक के भाई बचत कुमार ने अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचकर उसका शव तिवारी पुरवा गांव के समीप सरयू नहर में मिलने की सूचना दी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो संजय का शव नहर में उतरा रहा था। पुलिस ने मृतक संजय के शव को नहर से बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक संजय की बाइक मौके से गायब मिली है। उसके परिवार के लोगों ने संजय की हत्या कर उसका शव सरयू नहर में फेंके जाने की आशंका जतायी है।

थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह ने बताया कि मृतक के मां की तरफ से बुधवार को ही उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। उसका शव सरयू नहर में पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बंद पड़ी बोरिंग धंसने से 90 फिट बोरवेल में गिरा युवक, रेसक्यू कर निकाला गया

संबंधित समाचार