सुल्तानपुर में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा, मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रोहनी खोजगीपुर गांव का मामला 

मोतिगरपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन दबंगों ने लात-घूसों और डंडों से महिला की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रोहनी खोजगीपुर का है। गांव निवासी सुशीला पति राम प्रवेश उपाध्याय ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को अपने घर पर बैठी थी कि तभी अचानक पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही देवी प्रसाद, संदीप, दीपक उर्फ मोनू, शिव बहादुर, रामप्रसाद और ममता एक राय होकर पहुंचे और गालियां देते हुए सुशीला को मारने पीटने लगे। सुशीला किसी तरह अपने को बचाते हुए घर में भागी। 

आरोप है कि सभी घर में घुसकर सुशीला को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना से सुशीला के सिर पर गंभीर चोटें आई। पीड़िता ने आधा दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सुशीला का मेडिकल परीक्षण कराया। 

थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता सुशीला की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: अश्लील मैसेज भेज विवाहिता को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

संबंधित समाचार