बरेली: ग्राम प्रधान के अधिकार सीज, पंचायत सचिव से मांगा जवाब...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। रामनगर के गांव लीलौर सहसा में गोलमाल उजागर होने पर डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करने के साथ ही सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कुछ समय पहले ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान ने गांव में विकास का कोई काम नहीं कराया। पंचायत घर बना न सड़कें ठीक- कराई गईं। पंचायत सहायक का वेतन भी नहीं दिया।

डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने गांव जाकर जांच की और इस दौरान ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। जिसमें गड़बड़ी मिली। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर ग्राम प्रधान आरती के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करने के साथ ही ग्राम पंचायत के संचालन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। निर्धारित समय में अगर सचिव का जवाब नहीं आता है तो निलंबन कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: लोगों को कम राशन देना कोटेदार को पड़ा भारी, FIR दर्ज 

संबंधित समाचार