गाना ‘देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा’ रिलीज, गुंजन सिंह ने कहा- बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार

गाना ‘देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा’ रिलीज, गुंजन सिंह ने कहा- बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक गुंजन सिंह का सावन स्पेशल गाना ‘देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा’ रिलीज हो गया है। देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा गाना गुंजन सिंह ने शिल्पी राज के साथ गाया है। यह गाना गुंजन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है और उनकी भक्ति में यह एक मेरा छोटा सा गीत समर्पित है।

May be an image of 3 people, people smiling and text that says "GUNJAN GUNJAN SINGH OFFICIAL PRESENTS FEAT MAHIMA VIDEO ON 13 TH JULY. 2023 देवघररे AM RELEASING @06:00 हरीयर चुड़िया लेलेअईह कॉवर स्पेशल SINGER GUNJAN SINGH & SHILPI RAJ 2023 LYRICS- AMAN ALBELA MUSIC PAPPU BHAI MIX MASTERING- ANKIT AHIR DIGITAL VICKY YADAV VIDEO DIRECT ARYAN DEV EDITOR- PRAKASH PRAJAPATI SAHYOG TUSHAR SINGH PARIKALPANA- RAKESH SINGH MARU PUBLICITY DESIGN- DHIRAJ DKT"

 उन्होंने कहा कि वह भगवान भोलेनाथ के परम भक्त हैं और हर साल में उनके लिए गाना गाते हैं जिसे शिवभक्त श्रद्धालुओं का खूब प्यार और स्नेह मिलता है। इस बार भी हम भगवान शिव और उनके श्रद्धालुओं के लिए यह खूबसूरत प्यारा सा गीत लेकर आए हैं उम्मीद है सबों का आशीर्वाद और प्यार जरूर मिलेगा। इस गाने में भगवान शिव की महिमा का बखान किया गया है जिससे आप जरूर रूबरू होंगे लेकिन इसमें आपको नयापन देखने को मिलेगा।

 इस गाने को हमने बेहद श्रद्धा और विश्वास से बनाया है, जिसमें सबो की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है। देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा गाने का लिरिक्स अमन अलबेला ने तैयार किया है जबकि म्यूजिक पप्पू भाई का है। गाने का निर्देशन आर्यन देव ने किया है जबकि विशेष सहयोग तुषार सिंह का मिला है। प्रोडक्शन मैनेजर प्रीतम चौधरी है और गाने के म्यूजिक वीडियो में महिमा सिंह की अपीयरेंस है।इस गाने की परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।

ये भी पढ़ें:- रूस में गिरी उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित मिसाइल : United Nations