रायबरेली: तीन प्रधानाध्यापक समेत 25 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली,अमृत विचार। प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण के साथ ही लापरवाह शिक्षकों की पोल खुलने लगी है। बीते दिनों खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में तीन प्रधानाध्यापक समेत 25 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गायब मिले। इतना ही नहीं सतांव के प्राथमिक विद्यालय पूरे उम्मेद और बछरावां के सायदपुर बेहटा में तो ताला लटका मिला। बीईओ के निरीक्षण आख्या पर बीएसए ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

खंड शिक्षा अधिकारी सतांव गौरव मिश्रा ने 11 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय पूरे उम्मेद का निरीक्षण किया। यहां पर ताला लगा मिला। मौके पर प्रधानाध्यापक शिवलली और सहायक अध्यापक अशोक कुमार अनुपस्थित मिले। इसी तरह बछरावां बीईओ वरूण कुमार मिश्रा के 14 जुलाई के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सायदपुर बेहटा बंद मिला।

यहां पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक जयलक्ष्मी, सहायक अध्यापक ज्योति वर्मा, शिक्षा मित्र शीलू रानी अनुपस्थित रहीं। इसी तरह खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने परिषदीय विद्यालयाें का 10 से 14 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण किया। इस दौरान हंसापुर की शिक्षामित्र पूनम मिश्रा, शेखवापुर द्वितीय की शिक्षामित्र बबिता देवी, रैली कल्याणपुर के सहायक अध्यापक उदयभान, शेखपुर की शिवानी वाजपेयी, थारी के अखिलेश अवस्थी, कैदवां के देवेंद्र सिंह व शिक्षामित्र मोहनलाल, बहुदाखुर्द के अनुदेशक राहुल वर्मा गायब मिले।

इसी तरह पूरे शंकरगंज की अनुदेशक सविता देवी, इसिया की ऊषा देवी, अटौरा बुजुर्ग की अमिता कुशवाहा, परसीपुर के प्रधानाध्यापक कमलनयन पांडेय, सहायक अध्यापक मनीष कुमार पांडेय व विजीता हौसला, सबीसपुर के सहायक अध्यापक शिवानंद त्रिपाठी, बेटौरा के सुमित प्रकाश, कंदरावा की अनुदेशक अंजली सिंह व सुमन देवी, मुंशीगंज की प्रतिमा शुक्ला, खोजनपुर की सहायक अध्यापक ममता पांडेय भी अनुपस्थित रहीं।

बीएसए बोले

प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से लगातार शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी..., शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-खुलासा: 20 साल से बिना 33 हजार केवीए लाइन के चल रहा चौक उपकेन्द्र

संबंधित समाचार