आजम की सुरक्षा वापस लेने पर सपा ने साधा भाजपा पर निशाना, प्रदेश अध्यक्ष बोले - जानबूझकर परेशान कर रही सरकार
लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान की Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। बता दें कि गृह विभाग के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर के आदेश पर आजम खान की सुरक्षा में तैनात तीन गनर और उनके आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कर दी है। वहीं आदेश में बताया गया है कि आज़म ख़ान को वाई सुरक्षा देने का अब कोई औचित्य नहीं है।
वहीं आज़म खान की सुरक्षा वापस करने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर आजम खान और विपक्षियों को परेशान कर रही है। उनकी जान को खतरा है इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को हटा लिया गया। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं जिनको सुरक्षा की जरूरत नहीं फिर भी उन्हें सुरक्षा दी गई है। आजम खान की सुरक्षा लेना उनके जीवन को खतरा है। जिसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि यूपी में लगातार घटनाएं हो रही हैं। कोर्ट से लेकर सड़क तक खुलेआम हत्या हो रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है और किसानों के साथ बुरा बरताव किया जा रहा है। देश में आए दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। किसानों को उनकी लागत तक नहीं मिल रही है। वहीं जो किसान महंगाई के खिलाफ आवाज उठाता है उसके ऊपर लाठी बरसाई जाती है। फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया जाता है।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम हटाने को लेकर भी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये लोकतांत्रिक देश है। चुनाव आयोग को इस विषय को संज्ञान में लेना चाहिए। किसी को मतदान से वंचित करना लोकतंत्र की हत्या है। विधान सभा चुनाव में हर क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोगों के नाम गायब थे। ऐसे में चुनाव आयोग को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : नगर विकास मंत्री ने नाली की सफाई कर की महाभियान की शुरूआत
