सहारनपुर में CM योगी ने लिया बाढ़ का जायजा, राहत शिविर में बांटी सामग्री 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सहारनपुर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर की पुलिस लाइन पहुंचे और यहां से फिर वह राहत शिविर जेवी जैन डिग्री कॉलेज गए। अपने दौरे में सीएम ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और राहत कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहारनपुर के चिलकाना में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हें बाढ़ राहत किट व राहत राशि के चेक वितरित किए। 

मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा करीब 118 गांव बाढ़ प्रभावित हैं और नगरीय क्षेत्र में करीब 28 मोहल्ले भी बाढ़ की चपेट में आए हैं जिसके लिए सरकार द्वारा राहत सामग्री का पैकेज जल्द से जल्द बांट दिया जाएगा। 

सीएम योगी ने कहा की सभी के खाने पीने की व्यवस्था भी उचित ढंग से की जा रही है। जिनका भारी जानमाल का नुकसान हुआ है उनके लिए करीब चार लाख का पैकेज भी दिया जा रहा है। जल्द ही कटान से प्रभावित लोगों को भी सुविधाएं और मुआवजा दिया जायेगा। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : मंडलायुक्त ने दिए जल निगम ठेकेदार पर FIR कराने के निर्देश

संबंधित समाचार