बरेली: असजद मियां की शान में पढ़ा कलाम तो मंच पर ही शायर से धक्कामुक्की

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शायर असद इकबाल पर बिफरे खानदान के बुजुर्ग मन्नानी मियां के बेटे सिमनानी मियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जमकर प्रतिक्रियाएं

फोटो- शायर असद इकबाल और सिमनानी मियां के बीच विवाद।

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत खानदान में दरारें और गहरी होती जा रही हैं, जिसकी वजह से एक-एक कर नए-नए विवाद खड़े हो रहे हैं। अब काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां की शान में शेर सुनाए जाने पर खुले मंच पर बवाल होने का मामला सामने आया है।

कलाम पढ़ रहे शायर असद इकबाल को खानदान के बुजुर्ग मन्नानी मियां के बेटे सिमनानी मियां ने इस पर न सिर्फ जमकर खरीखोटी सुनाई बल्कि धक्कामुक्की तक नौबत पहुंच गई। पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ है। लोग कह रहे हैं- बस यही देखना बाकी रह गया था।

कुछ ही दिन पहले विश्व योग दिवस पर दरगाह में गुंबद-ए-आला हजरत के सामने योगाभ्यास के दौरान मदरसे के छात्रों के सूर्य नमस्कार जैसी मुद्रा बनाए जाने पर विवाद हुआ था जिसके बाद दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के बेटे की ओर से और काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद सलमान मियां के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।

यह विवाद अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि सौदागरान में नया बखेड़ा खड़ा हो गया। इस बार खुले मंच पर खानदान की कलह खुलकर सामने आई है। विवाद शायर असद इकबाल के एक महफिल में मंच से असजद मियां की शान में कुछ शेर पढ़ने पर हुआ। महफिल में मौजूद समनानी मियां ने इसके बाद मंच पर ही असद इकबाल को जमकर खरीखोटी सुनाई। बाद में मामला धक्कामुक्की तक पहुंच गया।

पूरे मामले पर दरगाह से जुड़ा कोई भी शख्स खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना की जमकर आलोचना की जा रही है। लोगों का कहना है मिंबर-ए-रसूल पर बस यही देखना बाकी रह गया था। कुछ लोग शायर असद इकबाल और काजी-ए-हिंदुस्तान और कुछ सिमनानी मियां के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं।

सिमनानी मियां से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया। काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद और जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कब का है, यह उन्हें पता नहीं है लेकिन खुले मंच पर ऐसा नहीं होना चाहिए था।

मुझे क्या पता था, क्या हैं घरेलू मामले
शायर असद इकबाल ने बताया कि तीन जुलाई को यह कार्यक्रम फरीदापुर चौधरी में था जहां उन्हें भी बुलाया गया था। सिमनानी मियां भी मंच पर मौजूद थे। वह अपना वही कलाम पढ़ रहे थे जो पहले भी कई जगह पढ़ चुके हैं। सिमनानी मियां को महसूस हुआ कि वह उन्हें चिढ़ा रहा हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए था कि वह जो कर रहे थे, वह सही था या नहीं, क्योंकि सिमनानी मियां आला हजरत खानदान के फर्द हैं। उनके घरेलू मामले क्या हैं, वह नहीं जानते लेकिन भरे मंच पर यह नहीं होना चाहिए था।

मन्नानी मियां भी भड़के थे असजद मियां के दामाद के मुख्यमंत्री से मिलने पर
मुफ्ती असजद मियां और मन्नानी मियां के बीच भी करीब दो साल पहले विवाद खुलकर विवाद हुआ था। तब असजद मियां के दामाद सलमान हसन गुपचुप ढंग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने चले गए थे जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद मन्नानी मियां ने सख्त नाराजगी जताई थी। उन्होंने एक ऑडियो जारी कर असजद मियां के लिए भी कई टिप्पणियां की थीं जिस पर जमकर विवाद हुआ था। बाद में मन्नानी मियां ने अपनी कही बातों को वापस ले लिया था।

वायरल वीडियो की गवाही...
वीडियो में दिख रहा है कि शायर असद इकबाल मंच पर अपना कलाम पढ़ रहे हैं। कुछ शेर काजी-ए-हिंदुस्तान की शान में पढ़े, तभी मंच पर बैठे सिमनानी मियां शायर उन्हें रोकते हुए बोले- हम बैठे हैं तो हमारी कहें, इसी तरह इन्होंने तौसीफ भाई को भगा दिया, तमीज से होना चाहिए। यह बदतमीजियां हो रही हैं। इतना कहकर सिमनानी मियां खड़े हो जाते हैं, फिर मंच पर ही धक्कामुक्की होती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो नोएडा से आया प्रेमी, जहर खिलाने का आरोप

संबंधित समाचार