बरेली: अधिवक्ता के हत्यारोपी भाई मुदित की जमानत अर्जी गैंगस्टर कोर्ट ने की खारिज
बरेली, अमृत विचार। अधिवक्ता संजय सिंह के हत्यारोपी भाई बिशारतगंज ग्राम अतरछेड़ी निवासी मुदित प्रताप सिंह की जमानत अर्जी स्पेशल जज गैंगस्टर कोर्ट अफशॉ ने खारिज कर दी। विशेष लोक अभियोजक अचल सक्सेना ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर संजय सिंह की हत्या कर दी थी। लाभ कमाने के लिए मारपीट, हत्या जैसे जघन्य अपराध, समाज विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त है। वहीं आरोपी के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि पत्नी वार्ड 40 से जिला पंचायत सदस्य है जिस कारण उसके विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इससे पहले इसी मामले में गैंगस्टर कोर्ट ने पिता-पुत्र की जमानत अर्जी बीते दिनों खारिज की थी।
यह भी पढ़ें- बरेली: खुद को बचाने के लिए सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा, जान को बताया खतरा
