Kashipur News: दो माह बाद भी नये भवन में शिफ्ट नहीं हो सका ब्लॉक कार्यालय, जानें किसकी लापरवाही...
कुंदन बिष्ट, काशीपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ब्लॉक परिसर में बने कार्यालय के नए भवन का दो महीने पहले उद्घाटन तो कर गए, लेकिन अभी तक ब्लॉक कार्यालय नए भवन में शिफ्ट नहीं हो सका है। दो विभागों के बीच हैंडओवर के चक्कर में इस भवन में सन्नाटा पसरा है। हालांकि जिस विभाग को भवन हैंडओवर लेना है उसका कहना है कि अब भी नए भवन में कई कमियां हैं। जिसे दूर करने के बाद ही नए भवन में ब्लॉक ऑफिस शिफ्ट किया जाएगा।
दरअसल ब्लॉक कार्यालय का नया भवन परिसर में ही बनाया है। कार्यदायी संस्था आरईएस ने इस भवन को 3 करोड़ की लागत से बनाया है। करीब दो महीने पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी इस भवन का उद्घाटन कर चुके हैं। कार्यदायी संस्था आरईएस जब भवन को ब्लॉक को हैंडओवर करने के लिए पत्राचार करने की बात कर रहा है वहीं विकासखंड कार्यालय के अधिकारी अब भी भवन में कई कमियां होने के कारण इसे हैंडओवर करने से इंकार कर रहा है।
बीडीओ रमेश चंद्र नैलवाल ने बताया कि आरईएस विभाग से भवन को हैंडओवर लेने के लिए पत्र आया था। लेकिन जब 20 मई को भवन का संयुक्त निरीक्षण किया गया तो भवन में दरार, सीलन, कई दरवाजों के एक चाबी से लॉक खुलने, चैनल गेट नहीं होने, तीन कमरों में वेन्टीलेशन नहीं होने समेत अन्य कमियां पाई गईं। जिसके बाद 23 मई को आरईएस विभाग को पत्र लिखकर कमियों को दूर करने के लिए कहा गया। इसके बाद आरईएस विभाग ने कई कमियों को दूर तो कर दिया लेकिन फिर भी कुछ कमियां रह गई।
इसके बाद लघु सिंचाई विभाग के एई से भवन का तकनीकी परीक्षण कराया गया, जिसमें फिर कुछ कमियां निकल आईं हैं। जिस पर 29 मई को आरईएस को पत्र लिखा गया। करीब एक महीने बाद 28 जून को आरईएस ने पत्र लिखकर कमियों को ठीक करने की बात कही। जिसके बाद तीन जुलाई को दोबारा निरीक्षण किया गया तो फिर कमियां निकली। जिसके बाद मौखिक रूप से आरईएस विभाग को कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है।
काशीपुर के बीडीओ रमेश चंद्र नैलवाल ने बताया कि नए भवन में कुछ कमियां हैं, जिन्हें कार्यदायी संस्था आरईएस से दूर करने को पत्राचार किया गया है। कमियों के दूर होने पर भवन को हैंडओवर कर लिया जाएगा।
आरईएस विभाग के एई मदन मोहन ने बताया कि भवन बनकर तैयार है। ब्लॉक कार्यालय को भवन को हैंडओवर में लेने के लिए पत्राचार किया गया था। लेकिन भवन में कुछ कमियां पाई गई। उन्हें दूर कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: बिटकॉइन के नाम पर की करोड़ों की ठगी का आरोप
