देवरिया में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सफाई व जलनिकासी का लिया जायजा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवरिया, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को अपने गृह जनपद देवरिया में सुबह बारिश के बीच सफाई व जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री शाही ने आज सुबह शहर में जिला प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारियों के साथ जायजा लिया।इस दौरान बस स्टेशन के गेट व सड़क पर बसें लगे होने पर नाराजगी जताई। 

उन्होंने बस स्टेशन के अंदर बसें लगाने तथा सड़क पर सवारी नहीं भरने की हिदायत दी। उन्होंने सभी दुकानदारों से डस्टबिन रखने और कूड़ा उसी में डालने को कहा। ऐसा न करने पर पहली बार 250 रुपए जुर्माना लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके बाद कृषि मंत्री पुलिस लाइन व साकेत नगर गए और वहां बन रही नालियों का निरीक्षण किया। यथाशीघ्र निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। निर्माण के दौरान सड़क पर मिट्टी देख उन्होंने उसे तत्काल हटाने के लिए निर्देश दिया। निरीक्षण में कुछ जगहों पर नाले में खामियां देख बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता को ठीक कराने का निर्देश दिया। 

उन्होंने हनुमान मंदिर होते हुए अमेठी माई मंदिर के पास बन रहे नाले का निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर नालों की सिल्ट की सफाई न होने पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। इस दौरान जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, ईओ रोहित सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Loksabha Chunav 2024 : प्रयागराज संसदीय सीट पर अभिषेक बच्चन हो सकते हैं सपा के प्रत्याशी

संबंधित समाचार