Haldwani News: सड़क हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक सवार को टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी। किशन चंद्र सनवाल पुत्र स्व. वंशीधर सनवाल निवासी पदमपुर पडलिया ने चोरगलिया थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उसका जीजा नीरज कुमार (49 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद्र बेलवाल बीती 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे अपनी बाइक संख्या यूके 04 जी6175 से निजी काम से रामबाग चौराहा गए थे।
इस बीच एक कार संख्या यूके 06 वाई 9646 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मियां तेज, आठ नामांकन पत्र बिके
