मुरादाबाद: रोडवेज बस ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी महिला के टक्कर मार दी। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के बेटे कामिल ने बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

लालपुर मैनाठेर के मोहम्मद कामिल का कहना है कि 11 जुलाई को उसकी मां अख्तरी बेगम सुबह करीब 11 बजे घर आने के लिए साधन के इंतजार में सड़क किनारे खड़ी थीं। उसी दौरान संभल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने उसकी मां के टक्कर मार दी। 

इसमें उसकी मां को काफी चोट आई है। इलाज के लिए उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मैनाठेर थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित बस चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 10 लाख की रंगदारी न देने पर जेसीबी से तोड़ दिया निर्माणाधीन मकान

संबंधित समाचार