दुष्कर्म पीड़िता आत्महत्या प्रकरण: स्वार इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस की लापरवाही के चलते जहर खाकर कर ली थी आत्महत्या

रामपुर, अमृत विचार। स्वार थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की लापरवाही के चलते दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सीओ स्वार की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने स्वार इंस्पेक्टर अजय मिश्रा, मसवासी चौकी में तैनात सिपाही कपिल कुमार, देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। जबकि महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला सिपाही रूपा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

मसवासी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से पास के ही रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया था। बुधवार को पीड़िता ने इस मामले में मसवासी चौकी में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के बाद उसको वहां से टकरा दिया था। आरोपी महिला को डरा धमका रहे थे।

गुरुवार को महिला ने परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी दंपति पर रिपोर्ट दर्ज करके मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया था। परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस मामले की जांच सीओ स्वार को दी थी।

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने स्वार इंस्पेक्टर अजय मिश्रा, मसवासी चौकी में तैनात सिपाही कपिल कुमार, देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। जबकि महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला सिपाही रूपा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए एएसपी डा. संसार सिंह को जांच सौंपी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर में प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया, दोनों की मौत

संबंधित समाचार