रामपुर में प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया, दोनों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रामपुर, अमृत विचार। किसी बात को लेकर अनबन होने पर प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद कनपटी पर गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद गेट निवासी तालिब (25) की तैयबा (23) से किसी बात को लेकर फोन पर अनबन हो गई थी। इस पर शनिवार की रात को करीब 12 बजे तालिब ने तैयबा को घर में घुसकर गोली मार दी। बाद में अपने आपको भी गोली मारकर उड़ा दिया। गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

गोली चलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर समेत कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रेमी युगल दोनों एक ही मोहल्ले के निवासी थे।

ये भी पढ़ें- रामपुर : कारतूस कांड में अभियोजन पक्ष से बहस शुरू, 17 जुलाई को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार