बाराबंकी: धर्मांतरण करने के आरोप में एक गिरफ्तार, ईसाई साहित्य बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी, अमृत विचार। गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक व्यक्ति को लोनी कटरा पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में ईसाई साहित्य बरामद किया है। बरामद अभिलेखों में सैकड़ों क्षेत्रीय ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं जिनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म स्वीकार किया है। 

इन ईसाई धर्म के कार्य करने वालों के नाम भी बदल कर रखे गए हैं। थाना लोनी कटरा अंतर्गत मंगलपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पीछे रेलवे की जमीन पर गत 1 वर्ष से अधिक समय से एक व्यक्ति अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता है। पूछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम बजरंग बताया।  

व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी व एक पुत्री भी रहती है। जीविकोपार्जन के लिए सड़क पर पान मसाला व बीड़ी सिगरेट आदि बेचता है। रविवार को यह व्यक्ति दुकान बंद कर क्षेत्रीय लोगों जिन्होंने बहकावे में आकर कथित रूप से धर्म परिवर्तन किया है, को एकत्र कर झोपड़ी के अंदर ईसाई साहित्य सुनाता है व ईसाई भजन गाए जाते हैं। 

भाजपा नेता विजय हिंदुस्तानी ने आज थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष लोनी कटरा को प्राथमिकी देकर बजरंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर पहुंची लोनी कटरा पुलिस ने बजरंग को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। झोपड़ी से बरामद कई डायरी में धर्म परिवर्तन करने वाले व रविवार को भजन कीर्तन में आने वालों के नाम दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत से इलाके में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार