अयोध्या: दस्तावेजों का स्थानांतरण न होने से ठप हुई विकास योजनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत में शामिल हुई ग्राम पंचायतों का विकास पूरी तरह ठप है। ग्राम पंचायतों की विकास योजनाएं और दस्तावेज का स्थानांतरण विकास विभाग से अभी तक नगर पंचायत को नहीं हो पाया। जिसके कारण सफाई व्यवस्था को छोड़कर अन्य कोई विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। 

नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायत साल्हेपुर निमैचा, सोहावल, कटरौली, खिरौनी, बिसुनपुर सारा, उचितपुर में सफाई व्यवस्था को छोड़ कर किसी भी विकास योजना की अभी तक शुरुआत नहीं हो सकी है। सार्वजनिक शौचालय हो या नाले नाली की सफाई, सड़क निर्माण हो या बुनियादी शिक्षा या फिर बिजली, पानी व स्वास्थ की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। 

चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. राम सुमेर भारती का कहना है कि कई बार प्रयास किया गया इसके बावजूद न योजनाओं का स्थानांतरण हो पाया और न रिक्त पदों पर नियुक्ति ही हो पाई है। प्रभारी ईओ इंद्र प्रताप ने बताया अभी कायभार लिए दो दिन हुए है। जल्द ही नगर पंचायत में शामिल गांवों की व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म व धर्मांतरण प्रयास के दोनों आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार