हल्द्वानी: बहू ने बीमार सास के साथ की मारपीट, घर से निकालने की कोशिश
हल्द्वानी, अमृत विचार। बहू ने माता पिता के साथ मिलकर सास के मारपीट की और घर से निकालने की कोशिश की। पीड़ित सास की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कमला जोशी पत्नी चंद्रशेखर जोशी निवासी सुभाष नगर ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि वह कैंसर पीड़ित है, पति लकवा व हृदय रोगी है। उसके तीन बेटे-बहू हैं। बड़ा बेटा उमेश जोशी परिवार के साथ कमालुवागांजा रोड पर रहता है लेकिन उसने अपना कमरा राम छतर को किराये पर दिया हुआ है।
दूसरा बेटा विजय जोशी दुबई में नौकरी करता है जो आजकल घर आया हुआ है और उन्हीं के साथ रहता है। छोट बेटा अश्विनी जोशी दोस्त के साथ रहता है क्योंकि उसकी पत्नी लता जोशी उसे घर नहीं आने देती है। आरोप लगाया कि बीती 26 जून को उसकी बहू लता जोशी माता पिता व एक अन्य साथी के संग घर के मेरे हिस्से में घुस गए और लोहे की रॉड मारी और मारपीट की।
मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकालने की कोशिश की। बाद में बेटा अश्विनी अस्पताल लेकर पहुंचा और मेडिकल करवाया। महिला ने बहू समेत सभी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।