Kashipur News: नहर में नहाते समय कल गायब हुआ कामिल का शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। महादेव नहर में डूबे हल्द्वानी के कामिल का शव गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि युवक घर का इकलौता बेटा था। 

बता दें कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी मोबिन का बेटा 18 वर्षीय कामिल शनिवार को अपने दोस्तों फैजान, उवैस, सारिब व एक अन्य के साथ कार से काशीपुर घूमने आया था। इस दौरान कामिल ने छोटे बच्चों को नहर में डुबकी लगाते हुए देखा। जिसे देख वह भी नहर में नहाने चला गया और नहर के तेज बहाव में डूब गया। 

पुलिस उसके दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। देर शाम को एसडीआरएफ की टीम व कामिल के परिजन भी मौके पर पहुंचे और नहर में कामिल की तलाश शुरू की। लेकिन, देर रात तक किसी को सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार सुबह आसपास के क्षेत्रों से गोताखोर भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कामिल की तलाश में गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम ने नहर में एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया।

इस दौरान टीम को घटना के करीब दो किलोमीटर शव बरामद हुआ। जिसे देख परिजन रोने-बिलखने लग गए। शव को लेकर परिजन हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है। 

यह भी पढ़ें- नानकमत्ताः गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित