पीलीभीत: विवाह पंजीकरण कराने गई मां-बेटी को कमरे में बंद कर पीटा
पीलीभीत, अमृत विचार: सुनगढ़ी पुलिस ने एसपी के आदेश पर राजीव कालोनी निवासी प्रियंका वर्मा की ओर से दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें पति मूल रूप से पूरनपुर के ग्राम मुजफ्फरनगर निवासी गोविंद वर्मा उर्फ गुड्डू और खुशी मिश्रा उर्फ मोहिनी को आरोपी बनाया है। पति वर्तमान में शहर की अशोक कालोनी में रहता है।
दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी मई 2022 में गोविंद वर्मा से हुई थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति उसे बुलाकर नहीं ले गया। दूसरी आरोपी खुशी के साथ रहने लगा। आरोपियों की शिकायत 18 अप्रैल 2023 को एसपी कार्यालय में की गई तो मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया था। 10 जून को परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा सुलह करा दी गई।
तय किया गया कि पति गोविंद विवाह का पंजीकरण कराकर पीड़िता को पत्नी बनाकर घर ले जाएगा। सुलह के अनुसार 12 जून को पीड़िता अपने मायके वालों के साथ डिग्री कालेज चौराहा के पास विवाह का पंजीकरण कराने के लिए पहुंची। वहां पर दोनों आरोपी मौजूद थे। आरोप है कि पति पीड़िता को देखते ही मारपीट करने लगा। मां ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीटा। आरोप है कि पीड़िता व उसकी मां को कोचिंग एकेडमी के कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया और एक घंटे बाद धमकी देकर भगा दिया।
उस वक्त सुनगढ़ी पुलिस से शिकायत की गई। मगर पुलिस ने पति को दूसरे दिन बुलाकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी जगत सिंह ने बताया कि मामले में कई धाराओं में पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: रंगरेलियां मनाते पकड़ा तो गर्भवती देवरानी को पीटा, बच्ची की मौत
