पीलीभीत: रंगरेलियां मनाते पकड़ा तो गर्भवती देवरानी को पीटा, बच्ची की मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। जेठानी को उसके कथित प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते पकड़ना गर्भवती देवरानी को महंगा पड़ गया। आरोप है कि पति की नाराजगी के बाद जेठानी ने अपने भाई को बुलाकर देवरानी की पिटाई कर दी। जिसमें उसके गर्भ में पल रही बच्ची की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में जेठानी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दर्ज की गई रिपोर्ट में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ रहती है। इसी मकान में कुछ अन्य रिश्तेदार भी अपने कमरों में रहते हैं। आरोप लगाया कि एक बच्चे की मां होने के बाद भी जेठानी का चरित्र कुछ ठीक नहीं है। जेठ दस दिन के लिए काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान जेठानी एक युवक को कमरे में बुलाकर रंगरेलियां मना रही थी। उसे पीड़िता समेत कई अन्य लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। उस वक्त पंचायत हुई। जिसमें तय किया गया कि जेठ के वापस आने के बाद इस मामले में आगे निर्णय लिया जाएगा।18 मई को जेठ काम निपटाकर वापस आया। उसने पत्नी को दो थप्पड़ मारते हुए नाराजगी जताई। इस पर जेठानी ने 21 मई को अपने भाई को बुला लिया। पीड़िता उस वक्त नौ माह की गर्भवती थी।
जेठानी और उसके भाई ने आकर पीड़िता से गाली गलौज की। पेट में लात मार दी। बाल पकड़कर जमीन पर पटक कर पिटाई की। जिसके बाद से दर्द उठ गया। आनन-फानन में परिजन पीड़िता को पीएचसी ले गए। वहां एक बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन हालत गंभीर होने पर बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 22 मई को परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मृत्यु का कारण चोट लगना बताया गया। दूसरे दिन घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने जब थाने गई तो टालमटोल कर दी गई। 26 मई को पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट की शरण ली गई।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम
