पीलीभीत: कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार। हाईवे पर रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। पूरनपुर-बंडा हाईवे पर सिकरहना मोड़ के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।
60 वर्षीय पिता झम्मन लाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 21 वर्षीय पुत्र योगेश कुशवाहा ने इलाज को ले जाते वक्त अंतिम सांस ली। कार और बाइक को बलरामपुर पुलिस चौकी पर पुलिस ने कब्जे में लेकर खड़ा किया। परिजन से जानकारी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सुबह घर से निकला ग्रामीण और शाम को नदी में मिली लाश, हत्या का शक
