बरेली: विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख ठगे, रुपये मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को पीटा
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो आरोपी ने मारपीट की और गाली गलौज करके भगा दिया। आरोप है कि डीएम को देने के नाम पर भी आरोपी ने तीन लाख आठ हजार रुपये ले लिए। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी के डोहरा गौटिया निवासी ओमकार ने बताया कि उनकी पहचान फतेहगंज पूर्वी के गांव सुकुटिया निवासी नरेश पाल, हाल निवासी संजयनगर रोड अशोक विहार से हो गई थी। नरेश ने उन्हें बताया कि वह विकास भवन में बाबू है। उसकी अधिकारियों से अच्छी पहचान है और वह किसी की भी नौकरी लगवा सकता है।
ओमकार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की नौकरी बात की, तब नरेश ने बताया कि वह विकास भवन में बाबू के पद पर नौकरी लगवा देगा, लेकिन पांच लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से 50 हजार रुपये दे दिए। 17 जून 2022 को नरेश ने दोबारा डीएम को देने के नाम पर 3 लाख रुपये मांगे। तब उन्होंने उसे तीन लाख रुपये दे दिए।
इसके बाद आरोपी ने डीएम के यहां गिफ्ट देने के नाम पर आठ हजार और बाद में 1.50 लाख रुपये ले लिए। लेकिन कई महीने बाद जब नौकरी नहीं लगी तो ओमकार ने नरेश से रुपये मांगे। इस पर वह आग बबूला हो गया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत ओमकार ने आईजी से की। इसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
ये भी पढे़ं- बरेली: बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ने पर अलर्ट जारी
