बरेली: कुतुबखाना चौक पर बोल्डरों से रास्ता बंद होने पर भड़के कांवड़िए, नारे लगाते हुए किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा के कांवड़ियों का जत्था अलखनाथ से वनखंडीनाथ मंदिर की परिक्रमा लगाने के लिए रविवार शाम निकला, लेकिन रास्ते में कुतुबखाना चौक पर पुल निर्माण की वजह से रास्ता ब्लॉक करने के लिए बोल्डर रखे थे। यह देख कांवड़ियों ने नारे लगाते हुए हंगामा किया। 

कोतवाल हिमांशु निगम ने उन्हें समझाकर शांत कराया। कांवड़ियों ने रास्ता खुलवाने की मांग की। इस पर तत्काल जेसीबी मंगाई गई और बोल्डरों को हटाया गया। रास्ता खुलने पर कांवड़िये रवाना हुए। सीओ प्रथम श्वेता यादव ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। बताया जाता है कि हर साल जत्था मंदिर की परिक्रमा करता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख ठगे, रुपये मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को पीटा

 

 

संबंधित समाचार