GHASL ने सैफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन के साथ किया समझौता, कई लोगों को मिलेगा रोजगार
हैदराबाद। जीएमआर हैदराबाद एविएशन सेज लिमिटेड (जीएसएएसएल) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने हाल ही में सैफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( एसएईएसआईपीएल) के लैंड लीज समझौता पर हस्ताक्षर किया है।
उल्लेखनीय है कि जीएसएएसएल जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएसआईएएल) की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाला उपक्रम है। वहीं एसएईएसआईपीएल प्रणोदन एवं उपकरण, अंतरिक्ष एवं रक्षा क्षेत्र की महूर कंपनी है और इसका मुख्यालय फ्रांस की राजधानी पेरिस में है।
कंपनी ने बताया कि समझौता के मुताबिक जीएसएएसएल सैफ्रान को लीज पर भूमि देगी, जहां पर सैफ्रान कंपनी स्थापित करेगी और लीप टर्बोपैन इंजन्स के लिए एमआरओ इंजन का निर्माण करेगी। बयान में बताया गया कि 23.5 एकड़ में फैले जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रीज पार्क में सैफ्रान का केंद्र 36,500 वर्ग मीटर में स्थापित होगा।
इसके निर्माण की शुरुआत आगामी सितंबर महीने में होगी और दिसंबर 2024 तक इसके बनकर तैयार होने की उम्मीद है। बयान में बताया गया कि यह केंद्र हैदराबाद में सैफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन नेटवर्क का सबसे बड़ा एमआरओ केंद्र होगा। यहां पर संचालन गतिविधियां 2025 में शुरू होंगी और यहां पर करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
