Kanpur Suicide: बैंकिंग की कर रही थी तैयारी, छात्रा का लटका मिला शव, पिता छह माह से जेल में बंद, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बैंकिंग की तैयारी कर रही छात्रा का शव लटका मिला।

कानपुर के काकादेव थानाक्षेत्र में बैंकिंग की तैयारी कर रही छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता छह माह से जेल में बंद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव क्षेत्र के अपार्टमेंट में किराए पर रहकर बैंकिंग की तैयारी कर रही छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। कई घंटे फोन नहीं उठने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को फ्लैट अंदर से बंद मिला। गेट तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने फ्लैट से साक्ष्य एकत्र किए। 

उरई के रहने वाले किसान राजेश कुमार दूरवार की बड़ी बेटी विष्णु प्रिया (21) डेढ़ वर्ष से काकादेव के सिबलिंग अपार्टमेंट में किराए पर रहकर बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। रविवार की रात उसका शव कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। छोटी बहन रिया ने बताया कि रविवार शाम को उसने घर पर सभी से बात की थी। चार बजे के करीब सभी रिश्तेदारों के पास भी उसका फोन पहुंचा था।

सबकी खैरियत पूछने के बाद 5:05 मिनट पर उसने अपना व्हाट्सएप आखिरी बार सीन किया। फिर न तो उसका फोन उठा और न ही व्हाट्सएप पर उसने कोई रिप्लाई की।  कई घंटे विष्णु प्रिया की खैरियत न मिलने पर परिजन परेशान हो गए और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ा। अंदर पंखे के सहारे उसका शव फंदे से लटक रहा था।

पुलिस ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सोमवार दोपहर उसके शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। काकादेव थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि परिजनों ने छात्रा के बीमार होने के चलते परेशान रहने की बात बताई है। किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ जाकर ज्वाइन करना था कॉलेज

बहन के अनुसार विष्णु प्रिया ने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था। तीन लाख रुपये एमबीए के लिए जमा किया था। सोमवार को उसे कानपुर से लखनऊ जाकर कॉलेज ज्वाइन करना था। कुछ दिन पहले ही वह घर से लौटी थी। बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। कई बार पेपर देने के बावजूद उसका चयन नहीं हुआ तो वह परेशान भी थी।

पिता छह माह से जेल में बंद 

बहन रिया ने बताया कि पिता राजेश कुमार एक मामले में छह माह से जेल में बंद हैं। घर पर मां अनीता और छोटा भाई आयुष है।

संबंधित समाचार