बरेली: कम से कम 20 दिन और बंद रहेगा जिला अस्पताल का मेन गेट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण के लिए पहले सिर्फ आठ दिन के लिए जिला अस्पताल का मेन गेट बंद करने की बात कही गई थी लेकिन अब यह समयसीमा 20 दिन और बढ़ा दी गई है। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को दिक्कतें झेलते 10 दिन पहले ही हो चुके हैं। फिलहाल उन्हें इंद्रा मार्केट के कीचड़ से अटे रास्ते से होकर जिला अस्पताल आना पड़ रहा है।

सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार के मुताबिक मेन गेट के सामने अभी पुल पर सरिया बिछाने का काम चल रहा। यह काम पूरा होने में करीब 18 से 20 दिन का समय और लगेगा। उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था तेजी से निर्माण कर रही है, लेकिन काम पूरा होने तक जिला अस्पताल की तरफ आने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा।

बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए जा रहे कुतुबखाना पुल के निर्माण की वजह से सारा बाजार भी अस्तव्यस्त है। बाजार के पूरे रास्ते पर फैली मिट्टी बारिश के बाद खतरनाक हो गई। फिसलन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। दुकानदार तो दिक्कत उठा ही रहे हैं। जिला अस्पताल का मेनगेट भी आठ जुलाई को बंद कर दिया गया था। इससे मरीज रोज दिक्कतें झेल रहे हैं।

सुरक्षा मानक ध्यान में न रखे तो होगी कार्रवाई
जिला अस्पताल के पास कुतुबखाना फ्लाईओवर की सोमवार को शटरिंग खोलते समय लोहे की चादर गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया था। इसी के बाद मंगलवार को सेतु निगम के डीपीएम निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर कार्रवाई और जुर्माना डालने की चेतावनी भी दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, डीएम से नही हुआ समाधान...अब मंडलायुक्त से शिकायत

 

 

 

संबंधित समाचार